B.Ed Entrance Exam : 12 फरवरी से भरें बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म, अंतिम तारीख छह मार्च

B.Ed Entrance Exam लखनऊ विश्वविद्यालय कराएगा प्रदेशभर में प्रवेश परीक्षा। छह मार्च होगी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च लेट फीस के साथ। 8 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 02:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 08:35 AM (IST)
B.Ed Entrance Exam : 12 फरवरी से भरें बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म, अंतिम तारीख छह मार्च
B.Ed Entrance Exam : 12 फरवरी से भरें बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म, अंतिम तारीख छह मार्च

लखनऊ, जेएनएन। B.Ed Entrance Exam : उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करने जा रहा है। इसके ल‍िए प्रवेश परीक्षा का फॉर्म 12 फरवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह जानकारी कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो आलोक कुमार राय ने दी ।

लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हम द्विवार्षिक प्रवेश परीक्षा करवा रहे हैं। प्रो. अमिता बाजपेई संयोजक हैं। ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि जनवरी में यह जिम्मेदारी सौंपी गई। स्थापना के 100वें वर्ष में ये गौरव की बात है। छह मार्च फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि होगी। पिछले साल के मुकाबले फॉर्म की फीस नहीं बढाई गई है, मगर लेट फीस के साथ 11 मार्च फॉर्म जमा करने की तिथि है। इसमें बढ़ोतरी की गई है। तय तिथि के भीतर ये शुल्क 1500 रुपये सामान्य वर्ग और एससी-एसटी के लिए 750 रुपये है। जबकि लेट फीस के लिए दोनों वर्ग में दो हजार और एक हजार रुपये शुल्क होगा। परीक्षा आठ अप्रैल को होगी। 11 मई तक परिणाम जारी कर देंगे। एक जून से काउंसिलिंग होगी। पूरे माह काउंसिलिंग के विभिन्न सत्र चलेंगे। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से सत्र शुरू कर देंगे। 10 जुलाई तक सीधे प्रवेश देने वाले कॉलेजों के लिए तिथि तय है। 10 जुलाई के बाद कोई प्रवेश नहीं किया जाएगा।

15 शहरों के कॉलेजों में होगी प्रवेश परीक्षा

उन्होंने बताया कि 15 शहरों में दो पालियों में परीक्षा होगी। दो पेपर होंगे। सभी केंद्र सीसी कैमरे और वाईफाई युक्त होंगे। ताकि हम अपने मोबाइल पर भी केंद्र की लाइव फुटेज देख सकें। 15 शहरों की यूनिवर्सिटी हमें कॉलेज की लिस्ट भेजेंगी। विज्ञापन यूनिवर्सिटी की साइट पर होगा। फिलहाल परीक्षा आयोजन को लेकर रेवेन्यू कितना है, उसी हिसाब से बजट बनेगा। लविवि छठी बार ये परीक्षा करवा रहा है। पिछली बार रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने ये परीक्षा कराई थी। 

करीब दो लाख सीटें होंगी

दो लाख सीटें इस बार होने की संभावना है। पिछली बार 1200 केंद्र बने थे। पिछली बार 6.70 लाख अभ्यर्थी थे। उन्होंने बताया कि संभव है कि बीएड प्रवेश परीक्षा अंतिम बार इस परिपाटी पर करवाई जा रही है। एनसीटीई अगले साल चार साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम करवा रहा है। ऐसे में शायद ये आखिरी मौका होगा। इसलिए कुछ नया नहीं करवाएंगे। 

लखनऊ विश्वविद्यालय की साइट पर प्रवेश फॉर्म का होगा लिंक

विश्वविद्यालय की वेबसाइट  \Rwww.lkouniv.ac.in  पर लिंक देख सकेंगे। 10 फीसद ईडब्ल्यूएस कोटा होगा। 

chat bot
आपका साथी