लविवि में 19 नवंबर से शुरू होगी B.Ed काउंसिलिंग, 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगा नया सत्र

लखनऊ 19 नवंबर से शुरू होगी लविवि में काउंसिलिंग। काउसिलिंग की नई तिथि 19 अक्टूबर घोषित की गई है। एक लाख से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके अंतिम वर्ष का रिजल्ट विश्वविद्यालयों ने जारी नहीं किया था।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:26 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:26 AM (IST)
लविवि में 19 नवंबर से शुरू होगी B.Ed काउंसिलिंग, 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगा नया सत्र
लखनऊ : 19 नवंबर से शुरू होगी लविवि में काउंसिलिंग।

लखनऊ, जेएनएन। लविवि में बीएड की काउंसिलंग 19 नवंबर से शुरू होगी और नए सत्र की शुरूआत 10 दिसंबर से। मंगलवार को यह जानकारी लविवि की बीएड विभागकी कोऑडिनेटर डॉ. अमिता बाजपेयी ने दी।

पहले यह काउंसिलिंग 19 अक्टूबर को होनी थी। पर कई विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों के अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी न होने के कारण स्थगित कर दिया गया था। मंगलवार को काउसिलिंग की नई तिथि 19 अक्टूबर घोषित की गई है। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया कि इसके बाद किसी को भी समय नहीं दिया जाएगा। जिन विश्वविद्यालयों ने अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया है वह काउंसिलिंग के पहले ही जारी कर दें। एक लाख से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके अंतिम वर्ष का रिजल्ट विश्वविद्यालयों ने जारी नहीं किया था।

chat bot
आपका साथी