गोरखपुर सपा सम्मेलन में खेमेबाजी पर हंगामा, मारपीट और कुर्सिया चलीं

लखनऊ। गोरखपुर सपा सम्मेलन में पनपी खेमेबाजी के चलते कार्यकर्ता गुटों में बंट गए और दोनों के

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:57 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:57 PM (IST)
गोरखपुर सपा सम्मेलन में खेमेबाजी पर हंगामा, मारपीट और कुर्सिया चलीं

लखनऊ। गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के महानगर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आज दोपहर करीब डेढ बजे दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। हंगामा की शुरुआत उस समय हुई जब महनगर सपा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी बोलने के लिए खडे हुए। जैसे ही उन्होंने माइक संभाला गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री आजम खा के खासमखास जफर अमीन डक्कू के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि महानगर अध्यक्ष ने जानबूझकर उनके नेता डक्कू को सममेलन में आमंत्रित नहीं किया और न ही स्थानीय बुनकर नेताओं को ही बुलाया। त्रिपाठी अभी समझा ही रहे थे कि नारेबाजी करने वालों ने उन्हें लक्ष्य कर मंच पर कुर्सिया फेंकनी शुरू कर दी। मंच पर बैठे कई नेताओं पर कुर्सिया गिरीं, जिसके बाद माहौल एकाएक बिगड गया। महानगर अध्यक्ष के समर्थक भी उठ खडे हुए और हंगामा करने वालों को पकडकर पीटने लगे। एक कार्यकर्ता को गंभीर रूप से चोटें आईं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। मारपीट और हंगामा करते कार्यकर्ताओं को बडी मुश्किल से पुलिस ने शात कराया। बाद में डक्कू के समर्थकों ने सम्?मेलन स्?थल से बाहर निकलकर जाम लगा दिया। वे महानगर अध्यक्ष एवं उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की माग कर रहे थे। लगभग दो घटे बाद पुलिस ने जाम खत्म कराया। बाद में पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच सम्मेलन संपन्न कराया गया।

chat bot
आपका साथी