UP Assembly by-election : मायावती ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, इन्हें मिला टिकट...

लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में बुधवार को केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान बसपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की 12 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 09:39 PM (IST)
UP Assembly by-election : मायावती ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, इन्हें मिला टिकट...
UP Assembly by-election : मायावती ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, इन्हें मिला टिकट...

लखनऊ, जेएनएन। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की सभी 13 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यह पहला अवसर है जब बसपा उपचुनाव के मैदान में दो-दो हाथ करने जा रही है। लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में बुधवार को केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान बसपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की 13 में से 12 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। उन्होंने सभी से मजबूती के साथ चुनाव लड़ने को कहा है।

हमीरपुर सीट से नौशाद अली, रामपुर की रामपुर सदर सीट से जुबैर मसूद खान, अलीगढ़ की इगलास सीट से अभय कुमार, बहराइच की बलहा सीट से रमेश चंद्र, फीरोजाबाद की टूंडला सीट से सुनील कुमार चित्तौड़ लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी, कानपुर के गोविंद नगर देवी प्रसाद तिवारी, चित्रकूट के मानिकपुर सीट से राजनारायण निराला, प्रतापगढ़ सदर से रंजीत सिंह पटेल, बाराबंकी की जैदपुर सीट से अखिलेश कुमार अंबेडकर. अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से राकेश पांडेय और मऊ की घोसी सीट से कय्यूम अंसारी मैदान में हैं।सहारनपुर की गंगोह सीट से अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। इन सीटों के लिए इनको प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि बसपा में सीटों के प्रभारी ही प्रत्याशी होते हैं।

मायावती ने की मजबूती से चुनाव लड़ने की अपील

मायावती ने कहा कि बीएसपी सरकार के बेहतरीन कार्य के ऐसे उदाहरण हैं, जिसके बल पर पार्टी अन्य राज्यों में भी वोट मांग सकती है। उन्होंने कहा कि हाल में दिल्‍ली, हरियाणा, महाराष्‍ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती पार्टी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को इन चुनावों में बैलेंस आफ पावर बन कर आगे बढ़ना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में भी अच्छा परिणाम लाना है।

chat bot
आपका साथी