Coronavirus Effect: लखनऊ सहित देश भर में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, 31 मई को होगी

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अब 26 अप्रैल की जगह 31 मई को होगी लिखित परीक्षा रक्षा मंत्रालय की बैठक में दिया गया आदेश।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 12:59 PM (IST)
Coronavirus Effect: लखनऊ सहित देश भर में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, 31 मई को होगी
Coronavirus Effect: लखनऊ सहित देश भर में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, 31 मई को होगी

लखनऊ, [निशांत यादव]। देशभर में 26 अप्रैल को एक साथ होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित हो गई है । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन के बीच बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के मेडिकल रिव्यू न होने के कारण अब कंबाइंड प्रवेश परीक्षा (सीईई) 26 अप्रैल को नहीं हो सकेगी। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को देश के सभी जोनल भर्ती मुख्यालयों के एडीजी व अन्य सैन्य अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बुलाई बैठक में इस लिखित परीक्षा को 31 मई को कराने का आदेश दिया है।

सेना में सैनिक जीडी, एसकेटी, नर्सिंग सहायक, ट्रेड्समैन, सैनिक क्लर्क के पदों पर भर्ती मुख्यालय लखनऊ की रैली फतेहपुर में दो से 20 फरवरी तक हुई थी। ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद इस रैली में लखनऊ सहित 13 जिलों के करीब 50 हजार योग्य अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। रैली में दौड़, शारीरिक दक्षता और मेडिकल की प्रक्रिया पूरी की गई थी। कुछ अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से अनफिट कर उनको बेस व मध्य कमान सैन्य अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिव्यू के लिए भेजा गया था। कोरोना के कारण सैन्य अस्पतालों में रिव्यू के कार्य को स्थगित कर दिया गया। वहीं सेना ने यूपी के लखनऊ, उत्तराखंड के अल्मोड़ा, मध्य प्रदेश के जबलपुर व ग्वालियर सहित देश भर के भर्ती मुख्यालयों के रैली में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल तय की थी।

रैली में सफल हुए अभ्यर्थियों के साथ इसमें मेडिकल रिव्यू के बाद सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भी हिस्सा लेना था। सेना साल के तीन महीने जून, सितंबर और दिसंबर में सीईई नहीं आयोजित करती है। ऐसे में अधिकांश सेना भर्ती मुख्यालयों की ओर से 31 मई को सीईई कराने का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे शनिवार को मंजूर कर लिया गया। इससे पहले अभ्यर्थियों के मेडिकल रिव्यू को पूरा करना होगा।

chat bot
आपका साथी