राजधानी एक्सप्रेस में फौजी ने छात्रा को छेड़ा, गिरफ्तार

असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में फौजी को गिरफ्तार किया गया है। मेरठ की छात्रा लखनऊ से नई दिल्ली जा रही थी। उसने मुरादाबाद में जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2015 02:07 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2015 08:38 PM (IST)
राजधानी एक्सप्रेस में फौजी ने छात्रा को छेड़ा, गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी एक्सप्रेस में युवती के साथ छेडख़ानी करने के आरोप में जीआरपी ने फौजी को गिरफ्तार किया है। रविवार को रेलवे कंट्रोल रूम से आरपीएफ व जीआरपी को सूचना मिली कि डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली 12435 राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी थ्री में एक फौजी युवती के साथ छेडख़ानी व अभद्र व्यवहार कर रहा है। सूचना के दौरान ही टे्रन बरेली से चल दी और दोपहर बारह बजे मुरादाबाद पहुंची तोजीआरपी व आरपीएफ के जवान कोच में पहुंच गए। मेरठ की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह गुवाहटी से बीएससी नर्सिंग कर रही है। उसके पिता फौज में मेजर हैं। बर्थ संख्या 67 पर बैठा फौजी रंगिया (असम) से सवार हुआ जो लगतार छींटाकशी करता आ रहा है।

युवती ने बताया कि शनिवार की रात भी फौजी ने उससे छेड़खानी की। शिकायत पर जब टीटीई व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तो फौजी ने छुट्टी पर घर जाने और अपने बच्चों काहवाला देकर माफी मांगी, इस पर उसे छोड़ दिया गया और टीटीई ने बर्थ से हटाकर रात में ही पेंट्रीकार में भेज दिया। सुबह फौजी फिर से कोच में पहुंच गया और उसका फोटो लेने के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। युवती ने 21 वीं महार रेजिमेंट, रंगिया के जवान सुरेश कुमार निवासी रेवाड़ी (हरियाणा) के खिलाफ तहरीर दी। राजधानी एक्सप्रेस के ट्रेन अधीक्षक द्वारा जीआरपी को दर्ज कराई लिखित शिकायत में कहा गया है कि सुरेश कुमार साथी जवान मनोज कुमार के आरक्षण टिकट पर यात्रा कर रहा था तथा शराब के नशे में था। सुरेश से छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अयूब हसन ने बताया कि युवती की तहरीर पर फौजी सुरेश कुमार के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी रेजिमेंट के कैप्टन और मेजर को सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी