मुलायम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की अर्जी खारिज

लखनऊ। वर्ष 1990 में अयोध्या में हिंदू कारसेवकों एवं प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा गोलियां चलवाकर ह

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 09:02 PM (IST)
मुलायम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की अर्जी खारिज

लखनऊ। वर्ष 1990 में अयोध्या में हिंदू कारसेवकों एवं प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा गोलियां चलवाकर हत्या करने एवं षड्यंत्र रचने के मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सुनील कुमार यादव ने क्षेत्राधिकार के अभाव में खारिज कर दी।

अदालत ने कहा कि किसी भी अपराध की जांच व विचारण ऐसे न्यायालय द्वारा किया जाएगा जिसकी स्थानीय अधिकारिता के अंतर्गत अपराध कारित किया गया है। इस मामले में थाना की आख्या के अनुसार इस अपराध के बाबत अयोध्या थाने में कई व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसका निस्तारण उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत विभिन्न न्यायालय द्वारा किया जा रहा है। अदालत ने कहा कि वादी ने लगभग 25 वर्ष वाद यह प्रार्थना पत्र सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रतीत होता है। अर्जी राणा संग्राम सिंह उर्फ अनुपम भारती की ओर से प्रस्तुत की गई थी।

chat bot
आपका साथी