इलाहाबाद विश्व विद्यालय पीजी प्रवेश परीक्षा का पेपर आउट!

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा में अव्यवस्था पूरी तरह हावी रही। परीक्षा केंद्रों व इविवि परिसर में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 07:58 PM (IST)
इलाहाबाद विश्व विद्यालय पीजी प्रवेश परीक्षा का पेपर आउट!

लखनऊ (जेएनएन)। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा में अव्यवस्था पूरी तरह हावी रही। परीक्षा का पर्चा आउट होने का आरोप लगाते हुए कई परीक्षा केंद्रों व इविवि परिसर में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। परीक्षा का समय आधा घंटा बढ़ा दिया गया। बावजूद इसके गुस्सा शांत नहीं हुआ। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने पर्चा आउट होने की बात से इन्कार किया है।

शुक्रवार को परास्नातक प्रवेश परीक्षा में हर तरफ अव्यवस्था नजर आयी। सुबह नौ से 12 बजे के बीच परीक्षा होनी थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही वाट्सएप पर पेपर वायरल होने लगा। सुबह 10.30 बजे तक कई पेपर वाट्सएप ग्रुप में आ गए। अभ्यर्थियों ने पर्चा आउट होने का आरोप लगाते कई केंद्रों के बाहर हंगामा मचाया। सीएमपी डिग्री कालेज, बिशप जानसन स्कूल एंड कालेज व इविवि गेट पर अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की। ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र में भी गड़बड़ी की शिकायतें थीं। वैसे विवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. योगेश्वर तिवारी ने कहा कि पर्चा लीक होने की बात भ्रामक है। यह साजिश व शरारत है, इसका पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी