उत्तर प्रदेश में सबको मिला हज का मौका, कमेटी ने 28 हजार आवेदकों के अपलोड किए कवर नंबर

उत्तर प्रदेश में हज कमेटी ने प्रदेश के 28 हजार आवेदकों का कवर नंबर अपलोड किया 15 मार्च से पहले जमा करने होंगे पैसे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 02:45 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में सबको मिला हज का मौका, कमेटी ने 28 हजार आवेदकों के अपलोड किए कवर नंबर
उत्तर प्रदेश में सबको मिला हज का मौका, कमेटी ने 28 हजार आवेदकों के अपलोड किए कवर नंबर

लखनऊ, जेएनएन। हज यात्रा 2020 के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों की मुराद पूरी हुई है। इसबार प्रदेश के 28 हजार आवेदकों का हज यात्रा के लिए सीधे चयन कर लिया गया है। प्रदेश के प्रस्तावित कोटे (करीब 30 हजार) से कम फार्म जमा की वजह से बिना लॉटरी के ऐसा संभव हो पाया। यहीं नहीं, हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने अपनी वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर चयनित आजमीनों के नाम की सूची उनके कवर नंबर के साथ अपलोड भी कर दी गई है। 

चयनित आवेदकों को 16 जनवरी से 15 फरवरी के बाद हज यात्रा खर्च की पहली किस्त के तौर पर 81 हजार रुपये की धनराशि हज कमेटी के बैंक एकाउंट में जमा करनी होगी। इसके साथ ही चयनित आजमीनों को पे-इन स्लिप के साथ मूल पासपोर्ट, एक फोटो, चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट, ब्लड रिपोर्ट, मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सार्टिफिकेट (जो की वेब साइट से डाउनलोड कर) किसी रजिस्टर्ड चिकित्सक/सरकारी चिकित्सक से प्रमाणित कराकर जमा करना होगा। जबकि, दूसरी किस्त 1.20 लाख रुपये 15 मार्च से पहले कमेटी के बैंक खाते में जमा करानी होगी। हालांकि, हज यात्रा 2020 में हवाई जहाज का किराया व अन्य खर्च तय होने के बाद तीसरी किस्त का नंबर आएगा। इस संबंध में स्टेट हज कमेटी के सहायक सचिव मोहम्मद जावेद खान ने बताया कि पिछले वर्ष 2019 में लखनऊ से जाने वाले आजमीनों ने ग्रीन केटेगरी में 2.90 लाख और अजीजिया में 2.50 लाख रुपये अदा किए थे। इस बार सभी आवेदकों को यह अवसर मिल रहा है। 

chat bot
आपका साथी