अखिलेश सरकार के सलाहकारों के भी इस्तीफे शुरू

समाजवादी सरकार में विभिन्न विभागों में सलाहकार, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर तैनात लोगों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 15 Mar 2017 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 15 Mar 2017 03:21 PM (IST)
अखिलेश सरकार के सलाहकारों के भी इस्तीफे शुरू
अखिलेश सरकार के सलाहकारों के भी इस्तीफे शुरू

लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी सरकार में विभिन्न विभागों में सलाहकार, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर तैनात लोगों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन, मशहूर गीतकार गोपाल दास नीरज, पूर्व सांसद हिंदी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप, पुलिस विभाग के सलाहकार वेंकट चेंगावल्ली समेत आधा दर्जन लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। अगले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर सलाहकारों के इस्तीफा देने का सिलसिला चलेगा। सरकार ने तकरीबन 80 लोगों को विभिन्न विभागों में सलाहकार, उपाध्यक्ष नियुक्त कर रखा था।

मगर आयोगों के अध्यक्ष इस्तीफा नहीं देंगे
सूत्रों का कहना है कि राज्य महिला आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, अनुसूचित जाति, जन जाति आयोग और अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष व सदस्य जल्दबाजी में इस्तीफा नहीं देंगे। नई सरकार के गठन के बाद विधिक पहलुओं के अध्ययन के बाद ही इन पदों पर आसीन पदाधिकारी पद छोडऩे पर विचार करेंगे। सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने भी इन पदों पर आसीन लोगों को पद छोडऩे की हरी झंडी नहीं दी है। 

chat bot
आपका साथी