कुंभ की तैयारियों के लिए सीएम योगी से मिले आखाड़ा परिषद अध्यक्ष

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कुंभ की तैयारियों को लेकर पहले भी कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं।

By Amal ChowdhuryEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 10:44 AM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 10:44 AM (IST)
कुंभ की तैयारियों के लिए सीएम योगी से मिले आखाड़ा परिषद अध्यक्ष
कुंभ की तैयारियों के लिए सीएम योगी से मिले आखाड़ा परिषद अध्यक्ष

लखनऊ (जेएनएन)। कुंभ 2019 की तैयारियों को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, महाचिव महंत हरि गिरि व अन्य ने मुलाकात की। इस दौरान कुंभ की तैयारियों से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कुंभ की तैयारियों को लेकर पहले भी कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं। दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में खड़े ट्रक से टकराई बस, चार यात्री घायल

गौरतलब है कि कुंभ के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के कार्यों के लिए 766 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। इसमें शासन की ओर से 297 करोड़ रुपये जारी भी हो गए हैं। चारों चरणों में कुल 160 प्रोजेक्ट हैं, जिनके कार्यों में अब तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर छह से अधिक गाड़ियां टकराईं, 12 घायल

chat bot
आपका साथी