50 भूमाफियाओं पर कार्रवाई, 6.50 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त आरोप पत्र भी दाखिल

लखनऊ में भू माफियाओं पर हुई कार्रवाई बड़ी कार्रवाई महीनेभर से चिन्हीकरण का काम कर रही थी। एंटी भूमाफिया सेल..6.50 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई दो महीने पहले ही भू-माफिया सेल का गठन किया गया था। सभी 50 भूमाफियाओं पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 06:05 AM (IST)
50 भूमाफियाओं पर कार्रवाई, 6.50 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त आरोप पत्र भी दाखिल
लखनऊ में एक माह में एंटी भू माफिया सेल ने 50 भूमाफियाओं पर की कार्रवाई, .6.50 करोड़ की संपत्ति जब्त।

लखनऊ [शोभित मिश्र]। कमिश्नरी सिस्टम के अंतर्गत जिस 'एंटी भूमाफिया सेल' का गठन किया गया था, उसने 30 दिन के भीतर 50 बड़े भूमाफियाओं पर कार्रवाई की है। सभी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिए हैं। महीनेभर से चिन्हीकरण का काम चल रहा था। अब तक ऐसे मामलों में 6.50 करोड़ की संपत्ति भी जप्त की जा चुकी है। दो महीने पहले ही भू-माफिया सेल का गठन किया गया था। जेसीपी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि सभी 50 भूमाफियाओं पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

20 विवेचकों की टीम ने किया काम-भूमाफियाओं के अभियान के लिए ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी के अंडर में 20 तेजतर्रार विवेचकों की टीम बनाई गई थी। जिन्होंने समय से विवेचना पूरी करके चार्जशीट दाखिल करने में अहम भूमिका निभाई। विवेचकों की मदद में 12 दरोगाओं की अलग से ड्यूटी लगाई गई थी।

इनपर हुई कार्रवाई-कोतवाली काकोरी से जगत नारायण, राजकुमार, कल्लू, कृपा शंकर, राजेन्द्र, इंद्रजीत, इतवारी, श्री कृष्ण, भगवानदीन, चीता, रीता, सौरभ, 1 अज्ञात युवती। .कोतवाली मडियांव से हजमत अली, मो.इकबाल, बाबूलाल ..कोतवाली सरोजनीनगर सेवगगन मिश्रा, शहजादेकोतवाली नगराम से विक्रम, अनीश, बबलू, दिनेश उर्फ बोरा, मदन .कोतवाली गोसाईंगंज से मैनावतीबंथरा..अशोक यादव, अभिषेक मिश्रा, महेश साहूकोतवाली पीजीआई से सुभाष साहू, केशव साहूकोतवाली .सुशांत गोल्फ सिटी से विनोद कुमारकोतवाली.चिनहट से अशोक गोयल, जितेंद्र, मुन्नीलाल, नरेश अग्रवालगोमतीनगर विस्तार से .रामसागर, परशुराम, कृष्ण मुरारी, देवेंद्र, शिवनंदन, मनीष, सहजराम यादव, तारा सिंह, राम स्वरूप, शिवकुमार, टिंकू सिंह उर्फ विनय कुमार सिंह, बबिता द्विवेदीअमीनाबाद से पवन उर्फ पंकज पटेलगुडंबा से चरन..मोहनलालगंज से अमरेश अग्रवाल।

chat bot
आपका साथी