नई दिल्ली-बरौनी के बीच चलेगी एसी स्पेशल

नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। चार महीने पहले रिजर्वेशन व्यवस्था के चलते जुलाई में भी ट्रेन नो रूम हैं। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को देखते नई दिल्ली-बरौनी के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान हुआ है। ट्रेन 14

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 06:42 PM (IST)
नई दिल्ली-बरौनी के बीच चलेगी एसी स्पेशल

लखनऊ। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। चार महीने पहले रिजर्वेशन व्यवस्था के चलते जुलाई में भी ट्रेन नो रूम हैं। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को देखते नई दिल्ली-बरौनी के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान हुआ है। ट्रेन 14 अगस्त से चलेगी, जो बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर समेत रेलखंड की प्रमुख स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठहरेगी। 04416 एसी स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से 14, 17, 21, 24, 28 और 31 जुलाई को बरौनी जंक्शन के लिए रात 07.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन पर 10.55 और बरेली में दूसरे दिन रात 1.25 बजे पहुंचेगी। लखनऊ सुबह 04.10, गोंडा 06.35,बस्ती 07.45, गोरखपुर 09.45, देवरिया सदर 10.45, सीवान दोपहर 12.05, छपरा स्टेशन से 01.20 बजे छूटकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए बरौनी जंक्शन पर शाम 06.00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से 04415 एसी स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से 15, 18, 22, 25, 29 जुलाई और एक अगस्त में चलेगी। एसी स्पेशल टे्रन बरौनी जंक्शन से रात 09.35 बजे चलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए छपरा में दूसरे दिन रात 02.20, सीवान सुबह 03.15, देवरिया सदर 04.15, गोरखपुर 05.15, बस्ती 06.45, गोंडा 07.55, लखनऊ 11.05, बरेली 04.55, मुरादाबाद 07.10 और नई दिल्ली स्टेशन रात 10.10 बजे पहुंचेगी। एसी स्पेशल ट्रेन में एसी थर्ड के छह, एसी सेकेंड के पांच और एसी फस्र्ट क्लास का एक कोच लगा होगा। उधर, रेलवे का फरमान पहुंचते ही स्टेशनों पर एसी स्पेशल एक्सपे्रस के रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। यात्री टिकट विंडो से एसी स्पेशल एक्सप्रेस का रिजर्वेशन करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी