तिरंगा यात्रा रोकने पर एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन और नारेबाजी Bahraich News

बहराइच में पुलिस ने रोकी युवा यात्रा तो एबीवीपी के छात्रों ने पुलिस के विरुद्ध की नारेबाजी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 05:37 PM (IST)
तिरंगा यात्रा रोकने पर एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन और नारेबाजी Bahraich News
तिरंगा यात्रा रोकने पर एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन और नारेबाजी Bahraich News

बहराइच, जेएनएन। जिले में ठाकुर हुकुम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय से युवा यात्रा निकाल रहे एबीवीपी के छात्रों को पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद छात्रों ने गेट पर जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। छात्र स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा यात्रा निकाल रहे थे। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिले में सोमवार को विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा यात्रा को लेकर प्रशासन सुबह से ही अलर्ट था। जैसे ही छात्र कॉलेज से तिरंगा झंडा लेकर बाहर निकले पुलिस ने उन्हें निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देकर प्रशासन ने विवेकानंद यात्रा को रोक दिया गया। पीजी ठाकुर हुकुम सिंह पीजी कॉलेज का गेट बंद कर छात्रों को अंदर कर दिया गया। इसके विरोध में किसान पीजी कॉलेज परिसर में ही कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शाम चार बजे तक एबीवीपी कार्यकर्ता 100 मीटर तिरंगा झंडा लेकर युवा यात्रा निकालने को लेकर अड़े रहे। 

chat bot
आपका साथी