आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंंह का आरोप, लखनऊ आते वक्त पुलिस ने सीतापुर में बंधक बनाया

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि लखीमपुर से लौटते वक्त उनको पुलिस ने सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में बंधक बना लिया।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 02:10 AM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 07:01 AM (IST)
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंंह का आरोप, लखनऊ आते वक्त पुलिस ने सीतापुर में बंधक बनाया
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंंह का आरोप, लखनऊ आते वक्त पुलिस ने सीतापुर में बंधक बनाया

लखनऊ, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि लखीमपुर से लौटते वक्त उनको पुलिस ने सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में बंधक बना लिया। उन्होंने देर रात ट्वीट कर आरोप लगाया कि एएसपी एनपी सिंह ने मुझे कई अधिकारियों के साथ सीतापुर के अटरिया गेस्ट हाउस में अवैध तरीके से रोके रखा।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन बेईमानों के खिलाफ जंग जारी रखूंगा। इस बारे में आईजी लक्ष्मी सिंह का कहना है कि सांसद संजय सिंह को अवैध तरीके से रोके जाने की बात निराधार है। वह लखीमपुर आए थे। उन्हें रात में देर हो गई थी, सांसद होने के नाते उनको स्कॉर्ट करके पुलिस ने लखनऊ तक पहुंचाया।

लखीमपुर खीरी में रविवार को जमीन को लेकर हुए झगड़े के दौरान पूर्व विधायक व दिग्गज नेता निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की मौत हो गई। देर शाम पूर्व विधायक के परिवारीजन से मुलाकात करने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडों द्वारा पुलिसवालों के सामने पूर्व विधायक निरवेंद्र मिश्रा की निर्मम हत्या, योगी के जंगलराज का साक्ष्य है। सीओ पलिया के आपराधिक कृत्य पर गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करना के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी