UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 769 नए केस मिले, 1179 मरीज स्वस्थ

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 769 नये मामले सामने आये हैं। इस अवधि में कोरोना संक्रमित 17 मरीजों ने जान गंवाई तो 1179 स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में कोरोना के अब 12858 एक्टिव केस हैं और संक्रमण से रिकवरी की दर 96.39 प्रतिशत है।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 09:23 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 09:23 PM (IST)
UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 769 नए केस मिले, 1179 मरीज स्वस्थ
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 769 नये मामले सामने आये हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 1,31,890 नमूनों की जांच की गई। इन जांचों में कोरोना संक्रमण के 769 नये मामले सामने आये हैं। इस अवधि में कोरोना संक्रमित 17 मरीजों ने जान गंवाई तो 1,179 स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में कोरोना के अब 12,858 एक्टिव केस हैं और संक्रमण से रिकवरी की दर 96.39 प्रतिशत है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले में सें 5269 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 1,321 लोग इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 श्रेणी के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया की ओर से दो कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। टीकाकरण की तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में लखनऊ के छह स्थानों पर ड्राई रन चलाया गया जबकि प्रदेश में पांच जनवरी से ड्राई रन चलाया जाएगा। यह अभियान प्रत्येक जिले के छह स्थानों पर चलाया जाएगा जिनमें तीन शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र होंगे। टीकाकरण की तैयारियां चल रही है, जिसके तहत कोल्ड चेन का विस्तार और स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है। वैक्सीन रखने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है।

chat bot
आपका साथी