UP: कोरोना की चुनौती से लड़ने के लिए 3174 पुलिसकर्मी तैयार, 72 जिलों में दिया गया विशेष प्रशिक्षण

यूपी में कोरोना संक्रमण काल में पुलिसकर्मियों को और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए यूपी 112 ने यह पहल की है जिसके तहत 72 जिलों में 3174 पुलिसकर्मियों को अब तक प्रशिक्षण दिलाया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 11:41 PM (IST)
UP: कोरोना की चुनौती से लड़ने के लिए 3174 पुलिसकर्मी तैयार, 72 जिलों में दिया गया विशेष प्रशिक्षण
यूपी में कोरोना काल में पुलिसकर्मियों को और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण काल में पुलिसकर्मियों को और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए यूपी 112 ने यह पहल की है, जिसके तहत 72 जिलों में 3174 पुलिसकर्मियों को अब तक प्रशिक्षण दिलाया गया है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना की जंग के दौरान पुलिसकर्मियों को विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिसकर्मियों को तलाशी तथा गश्त के आधुनिक तरीके बताये जा रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान परिवेश को देखते किसी आरोपित को पकड़ने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

एडीजी 112 असीम अरुण के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान 112 की पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति, कोविड-19, तलाशी, गश्त और गिरफ्तारी के तकनीकी तथा जरूरी बल प्रयोग जैसे नए बिंदुओं की जानकारी दी जा रही है। कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए 30-30 पुलिसकर्मियों के बैच बनाकर उनकी ट्रेनिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी