संपा: नुक्कड़ नाटक में बताया स्वच्छता का महत्व

संसू, गोसाईगंज : गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सठवारा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को स्वच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 06:15 PM (IST)
संपा: नुक्कड़ नाटक में बताया स्वच्छता का महत्व
संपा: नुक्कड़ नाटक में बताया स्वच्छता का महत्व

संसू, गोसाईगंज : गोसाईगंज के

प्राथमिक विद्यालय सठवारा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी गई। बताया गया कि स्वच्छता से कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सलौली में स्कूल चलो अभियान के तहत कराए गए नुक्कड़ नाटक में दर्शाया गया कि शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है। शिक्षा समाज में सम्मान दिलाने के साथ ही समस्याओं के निराकरण का रास्ता भी बताती है। भातखंडे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नुक्कड़ नाटक कर अभिभावकों को जागरूक किया। इस मौके पर गाव में एक रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में शिक्षक नेता योगेन्द्र सिंह, यूपी त्रिपाठी, आशुतोष मौर्य तथा प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सहित स्कूल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी