गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल सात से

जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे गोरखपुर से आनंद विहार के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा व चार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 07:57 PM (IST)
गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल सात से
गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल सात से

जागरण संवाददाता, लखनऊ :

रेलवे गोरखपुर से आनंद विहार के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा व चार ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां बढ़ाएगा, जिससे वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिल सके।

ट्रेन नंबर 04046 स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से सात मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार रात आठ बजे चलकर लखनऊ के रास्ते सुबह 7:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 04045 स्पेशल गोरखपुर से आठ मई से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार सुबह 10:35 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते रात 3:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन में एसी सेकेंड की दो, थर्ड की चार और स्लीपर की आठ बोगियां होंगी व ठहराव कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती में होगा।

यहां भी लगेगी अतरिक्त बोगी

रेलवे ट्रेन 15008 कृषक एक्सप्रेस में चार मई को लखनऊ जंक्शन से जबकि तीन और पांच मई को 15007 कृषक एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा। इसी तरह ट्रेन नंबर 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में तीन मई को गोरखपुर से जबकि 12590 सिकंदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस में पांच मई को सिकंदराबाद से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

chat bot
आपका साथी