छोटे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर देंगे राहत

लखनऊ : यात्रियों को जल्द ही लखनऊ के ऐशबाग सहित चार छोटे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा मिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 08:17 PM (IST)
छोटे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर देंगे राहत
छोटे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर देंगे राहत

लखनऊ : यात्रियों को जल्द ही लखनऊ के ऐशबाग सहित चार छोटे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी। रेलवे जिन चार स्टेशनों पर सेकेंड एंट्री भवन बना रहा है। वहां लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का स्थान तय हो गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज और बादशाहनगर में सेकेंड एंट्री बना रहा है। सेकेंड एंट्री में स्टेशन के दूसरी ओर भी यात्रियों के लिए कांच का भवन बन रहा है। यात्रियों को सीढि़यां न चढ़ना पड़े इसके लिए ऐशबाग, लखनऊ सिटी और बादशाहनगर स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने के लिए स्थान तय हो गया है। पहले चरण में एस्केलेटर लगेंगे, जबकि दूसरे चरण में लिफ्ट लगाकर उसे पैदल पुल पर एस्केलेटर के साथ जोड़ा जाएगा। डालीगंज स्टेशन पर अभी एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का स्थान तय नहीं हो पाया है। इस कारण अभी डालीगंज में इसे लगाने को लेकर मुख्यालय ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। करीब पांच करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे बोर्ड ने बजट जारी कर दिया है। रेलवे यहां एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के बाद अधिक ट्रेनों को ठहराव भी देगा।

chat bot
आपका साथी