एलडीए की सुस्त चाल से फंसा रिफंड

इंतजार -देवपुर पारा की योजना में फंसा है निवेशकों का सवा साल से पैसा -सुलभ, आद्र्रा का भी अभी

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 07:47 PM (IST)
एलडीए की सुस्त चाल से फंसा रिफंड

इंतजार

-देवपुर पारा की योजना में फंसा है निवेशकों का सवा साल से पैसा

-सुलभ, आद्र्रा का भी अभी रिफंड मिलना नहीं हुआ शुरू

जागरण संवाददाता, लखनऊ : एलडीए की सुस्त चाल के कारण निवेशकों का पैसा लंबे समय से फंसा है। एलडीए अपने खाते में पैसा तो रखे है, लेकिन यह पैसा उन निवेशकों को नहीं मिल रहा है जिन्होंने सवा साल पहले देवपुर पारा की समाजवादी लोहिया में आवेदन किया था। लाटरी मार्च में हो चुकी है, लेकिन पैसा तीन माह बाद भी रिफंड होना शुरू नहीं हुआ है। हां, एलडीए ने मार्च से जून माह में जरूर हजारों फ्लैटों की लाटरी करवा डाली। इनमें सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिनके फ्लैट नहीं निकले, अब उन्हें अपना भुगतान पाने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

देवपुर पारा योजना में बीपी मिश्रा ने आवेदन किया था, फ्लैट तो नहीं निकला, लेकिन उनके हजारों रुपये आज भी फंसे हुए हैं। बीपी मिश्रा ने कई बार वित्त नियंत्रक से बात की और आश्वासन भी मिला, लेकिन बैंक ने हर बार खाते में पैसा न होने की बात कहकर चलता कर दिया। इसके बाद 10 जून को 41 योजनाओं के 3,542 फ्लैटों की लाटरी निकाली गई। इसमें से 22 स्कीम के लिए एक भी आवेदन नहीं आए। लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने एकजुट होकर 10 जून को इसकी लाटरी भी निकाल दी, लेकिन ऐसे निवेशकों का पैसा वापस करना शुरू नहीं किया। कुछ यही हाल 18 जून को पड़ी लाटरी का रहा। एलडीए ने पूर्वा, आद्र्रा योजनाओं की लाटरी कराई। इनमें तमाम आवेदकों के फ्लैट नहीं निकले। इनके भी रिफंड के लिए अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी