जयकारे के संग सेवादार रवाना

अमरनाथ यात्रा -एक जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगा भंडारा जागरण संवाददाता, लखनऊ : अमरनाथ यात्रा के दौ

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 07:18 PM (IST)
जयकारे के संग सेवादार रवाना

अमरनाथ यात्रा

-एक जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगा भंडारा

जागरण संवाददाता, लखनऊ : अमरनाथ यात्रा के दौरान लगने वाले भंडारे के लिए सेवादारों व खाद्य सामग्री का ट्रक शुक्रवार को रवाना हो गया। अमीनाबाद के श्री अमरनाथ सेवा संस्थान के महामंत्री ओमप्रकाश निगम ओमी ने बताया कि मनीगाम में एक जुलाई से ही भंडारा शुरू हो जाएगा। 17 अगस्त तक चलेगा। हर दिन तीन से पांच हजार यात्री भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। 70 सेवादारों को दल भंडारे में दिन रात सेवा करता है। रवानगी के अवसर पर अध्यक्ष मदन गोपाल शर्मा व हरीकृष्ण रस्तोगी के अलावा कई साधक पदाधिकारी मौजूद थे।

आलमबाग के जयप्रकाश नगर स्थित शिव मंदिर पर हवन-पूजन के संग भंडारे के राशन की रवानगी हो गई। 45 दिनों तक सेवादारी की जाती है। श्री नंदी गौरी शंकर मंदिर अमरनाथ सेवा संस्थान के शिव कुमार व अमर सिंह सेठी के संयोजन में पिछले दो वर्षो से भंडारा भेजा जा रहा है। संस्था के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 50 सेवादारों का दल 26 को ट्रेन से रवाना होगा। दो जुलाई से 18 अगस्त तक पहलगाम में भंडारा चलेगा।

chat bot
आपका साथी