बागपत में आबकारी टीम पर फायरिंग, एक को लगी गोली

लखनऊ। बागपत बड़ौत के सिनौली गाव में शराब माफिया को दबोचने गई आबकारी टीम पर माफिया व उसके गुगरें ने ता

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 01:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 01:50 PM (IST)
बागपत में आबकारी टीम पर फायरिंग, एक को लगी गोली

लखनऊ। बागपत बड़ौत के सिनौली गाव में शराब माफिया को दबोचने गई आबकारी टीम पर माफिया व उसके गुगरें ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले में शराब कंपनी के एक कर्मचारी को गोली लगी है। जिसे मेरठ रेफर किया गया है। सोमवार तड़के करीब चार बजे मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कास्टेबल प्रेम कुमार शर्मा, कास्टेबल अजित सिंह, कास्टेबल बिजेंद्र सिंह व कंपनी के कर्मचारी रमेश शर्मा ने सिनौली गाव में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक ने बताया, सिनौली गाव का पिंटू बड़ा शराब माफिया है। वह छपरौली के रास्ते हरियाणा से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में शराब भरकर लाया था, जिसे आसपास के गावों में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। टीम वहा पहुंची तो एक गाड़ी चालक ने भागने का प्रयास किया। टीम ने उसे घेर लिया तो सामने से फायरिंग कर दी गई, जिसके बाद टीम अंधेरा होने के कारण वहा निकल गई और रिपोर्ट दर्ज कराने छपरौली थाने पहुंची।

माफिया की धमकी के बाद पुलिस आबकारी टीम को छोडने जा रही थी। तभी सिनौली नहर के पास दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने कंपनी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली गाड़ी चला रहे कंपनी के कर्मचारी रमेश शर्मा के हाथ में जा लगी। आबकारी निरीक्षक ने पिंटू समेत कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पिंटू पर पूर्व में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं और लंबे समय से वह अवैध शराब की तस्करी करता है।

chat bot
आपका साथी