मिडडे मील घोटाले में मैनपुरी के पूर्व डीएम को जेल

लखनऊ। मैनपुरी में मिड डे मील योजना में हुए करोड़ों के घोटाले के आरोपी मैनपुरी के पूर्व डीएम दिनेश चंद

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 01:47 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 01:47 PM (IST)
मिडडे मील घोटाले में मैनपुरी के पूर्व डीएम को जेल

लखनऊ। मैनपुरी में मिड डे मील योजना में हुए करोड़ों के घोटाले के आरोपी मैनपुरी के पूर्व डीएम दिनेश चंद शुक्ला को सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को हिरासत में लेकर विशेष सीबीआइ कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें डासना जेल भेज दिया है। सीबीआइ का आरोप है कि उन पर पूर्व में पुलिस द्वारा कम धाराएं लगाई गई थी। इसका उन्हें लाभ मिला और कोर्ट से जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए सात मई तारीख दी है।

मैनपुरी के पूर्व डीएम दिनेश चंद शुक्ला मिड डे मिल घोटाले के आरोपी हैं। घोटाले के बाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। मामले की जांच सीबीआइ को स्थानांतरित हुई। सीबीआइ का आरोप था कि उनके खिलाफ पूर्व में कम धाराएं लगाई गई इसके चलते उन्हें कोर्ट से जमानत मिली। सीबीआइ ने पूर्व में उनके खिलाफ विशेष सीबीआइ कोर्ट में धाराएं बढ़ाकर चार्जशीट पेश की थी। मंगलवार को शुक्ला कोर्ट में पेशी पर आए थे। इस दौरान सीबीआइ ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कोर्ट में पेश कर किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी