कूड़ा जलने से निकली जहरीली गैस, ग्रामीणों ने खुले में बिताई रात

लखनऊ। कानपुर में कूड़े के ढ़ेर में लगी आग से निकली जहरीली गैस ने ग्रामीणों को रात भर खुले में रहने क

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 10:34 AM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 10:34 AM (IST)
कूड़ा जलने से निकली जहरीली गैस, ग्रामीणों ने खुले में बिताई रात

लखनऊ। कानपुर में कूड़े के ढ़ेर में लगी आग से निकली जहरीली गैस ने ग्रामीणों को रात भर खुले में रहने के लिए विवश कर दिया। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने दो किलोमीटर दूर भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर रात में ही पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझानी शुरू कर दी।

पनकी थाना क्षेत्र स्थित एटूजेड के प्लांट में कूड़ा जमा है। इस कूड़े में अक्सर आग लगी रहती है। जिससे जहरीली गैस निकलती रहती है।

ग्रामीणों ने बताया कि कूड़े में प्लास्टिक होने की वजह से धुआं जहरीला हो गया है जिससे आसपास के गावों के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। रात को सोते समय ग्रामीणों को जहरीले धुए से दम घुटने लगता है। मंगलवार को तो सांस लेना मुश्किल हो गया। जिससे परेशान हो कर ग्रामीण गाव से बाहर भागे और करीब दो किलोमीटर दूर जाकर राहत की सांस ली वही सूचना पर पुलिस व दमकल की एक गाडी पहुंची दमकल कर्मियों का कहना है कि इस प्लाट मे एक गाडी से आग पर काबू पाया जाना मुश्किल है।

chat bot
आपका साथी