बर्निग ट्रेन बनते बची इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर

लखनऊ। महोबा में इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर बर्निग ट्रेन बनते-बनते बच गई। ट्रेन के पहियों के अचानक जाम ह

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 11:35 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 11:35 AM (IST)
बर्निग ट्रेन बनते बची इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर

लखनऊ। महोबा में इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर बर्निग ट्रेन बनते-बनते बच गई। ट्रेन के पहियों के अचानक जाम होने से उनसे धुआं उठता देख लोगों में भगदड़ मच गई। लगभग एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही और इसके बाद चालक व गार्ड ने इसकी खामी दुरस्त कर ट्रेन को रवाना कराया।

झांसी से इलाहाबाद की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रविवार सुबह करीब 10 बजे महोबा बेलाताल स्टेशन के आउटर पर पहुंची और पहियों से अचानक धुआं उठता देखकर चालक ने ट्रेन वहीं पर खड़ी कर दी। धुआं उठने से आग लगने की आशंका के चलते यात्रियों में भगदड़ मच गई और सभी यात्री ट्रेन की बोगियों से उतरकर काफी दूर खड़े हो गए। बाद में पता चला कि पहिए जाम होने से धुआं निकला है, आग जैसे कोई स्थिति नहीं है। इसके बाद ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी