110 फॉगिंग मशीनें और खरीदी जाएंगी

लखनऊ जेएनएन। दीपावली से पहले नगर निगम के बेड़े में 110 फॉगिंग मशीनें और शामिल हो जाएंगी। अभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 01:02 AM (IST)
110 फॉगिंग मशीनें और खरीदी जाएंगी
110 फॉगिंग मशीनें और खरीदी जाएंगी

लखनऊ, जेएनएन। दीपावली से पहले नगर निगम के बेड़े में 110 फॉगिंग मशीनें और शामिल हो जाएंगी। अभी 75 फॉगिंग मशीनों से ही मच्छरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभी डेंगू और अन्य वेक्टर जनित संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए 125 साइकिल माउंटेड और 32 टाटा एस माउंटेड मैकेनिकल फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग कराई जा रही है। मांग को देखते हुए 110 नई साइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीनों को खरीदा जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके रावत ने बताया कि अभी तक कुल डेंगू के पांच सौ मरीज चिह्नित हो चुके हैं। प्रभावित क्षेत्र फैजुल्लागंज द्वितीय व तृतीय हैं।

जनता से अपील

नगर आयुक्त ने जनता से अपील की है कि डेंगू स्वच्छ पानी में पनपने वाला मच्छर के काटने से होता है। घर में किसी भी कोने व जगह पर पानी जमा न होने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी