सीओ हत्याकांड में जल्द दाखिल होगा आरोप पत्र

By Edited By: Publish:Sun, 02 Jun 2013 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2013 09:41 PM (IST)
सीओ हत्याकांड में जल्द दाखिल होगा आरोप पत्र

- सीओ की हत्या में दर्ज हैं दो मुकदमे

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : प्रतापगढ़ जिले के बलीपुर में मारे गये सीओ कुंडा जियाउल हक की हत्या की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जांच एजेंसी सीबीआइ जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी। सीओ की हत्या के संदर्भ में दो रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।

सीओ की हत्या के बाद पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज कराया उसमें नन्हें के बेटे योगेन्द्र उर्फ बबलू, भाई फूलचंद और पवन तथा सुधीर समेत कुल दस लोग नामजद किये गये थे। इसके बाद मौके पर पहुंची सीओ की पत्नी परवीन आजाद की ओर से भी एक तहरीर दी गयी। इस तहरीर के आधार पर पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ हत्या के षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि राजा भैया के करीबी नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव, हरिओम श्रीवास्तव, रोहित सिंह और संजय प्रताप सिंह गुड्डू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ ने बहुत ही बारीकी से छानबीन की है और विवेचना में कई अहम साक्ष्य प्रस्तुत किये हैं। सूत्रों का दावा है कि आरोप पत्र दाखिल होने के बाद जहां कई लोगों को मुक्ति मिलेगी, वहीं कई रहस्य भी उजागर होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ के हथिगवां क्षेत्र में दो मार्च को बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या कर दी गयी। भूमि विवाद में हुई इस हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों समेत ग्राम प्रधान के परिवारीजनों ने हमला बोल दिया। इस हमले में सीओ कुंडा जियाउल हक को अपनी जान गंवानी पड़ी।

---------------

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी