यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, प्रशांत कुमार बने राज्य के नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

एडीजी पीवी रामाशास्त्री को प्रभारी डीजी विजिलेंस की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक डीजी विजिलेंस का प्रभार डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के पास था।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 07:01 AM (IST)
यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, प्रशांत कुमार बने राज्य के नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, प्रशांत कुमार बने राज्य के नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। एडीजी मेरठ जोन आईपीएस प्रशांत कुमार को राज्य का नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। एडीजी पीवी रामाशास्त्री को प्रभारी डीजी विजिलेंस की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक डीजी विजिलेंस का प्रभार डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के पास था।

वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी पीवी रामाशास्त्री की जल्द डीजी के पद पर पदोन्नति होनी है। बताया गया कि विभागीय प्रोन्नति सिमिति की बैठक में उनकी पदोन्नति पर मुहर लग चुकी है। अगस्त में डीजी जवाहर लाल त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने पर एडीजी पीवी रामाशास्त्र डीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। यही वजह है कि शासन ने उन्हें प्रभारी डीजी विजिलेंस बनाया है। इसके अलावा 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी जोन प्रशांत कुमार को एडीजी कानून-व्यवस्था का अहम पद सौंपा गया है। वह करीब तीन साल से मेरठ जोन में तैनात थे और उन्हें फील्ड का लंबा अनुभव है।

आइजी पीटीसी मेरठ रहीं लक्ष्मी सिंह आइजी लखनऊ रेंज बनाई गई हैं। दो प्रतीक्षारत एडीजी को भी तैनाती दी गई है। एडीजी पीएसी बीके सिंह को एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आइजी लखनऊ रेंज एसके भगत को सचिव गृह के पद पर तैनाती दी गई है। इसके साथ ही अब गृह विभाग में सचिव के पद पर दो आइपीएस अधिकारी हो गए हैं।

नाम - वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती 1 . पीवी रामाशास्त्री : एडीजी कानून-व्यवस्था : एडीजी सतर्कता अधिष्ठान (प्रभारी डीजी के रूप में काम करेंगे)। 2. अंजू गुप्ता : एडीजी वीमेन पॉवर लाइन (1090) : एडीजी पीटीसी मेरठ। 3. लक्ष्मी सिंह : आइजी पीटीसी मेरठ : आइजी लखनऊ रेंज। 4. दिपेश जुनेजा : एडीजी सुरक्षा : एडीजी कार्मक। 5. एलवी एंटनी देवकुमार - एडीजी कार्मिक : एडीजी सीबीसीआईडी। 6. नीरा रावत : एडीजी प्रतीक्षारत : एडीजी वीमेन पावर लाइन (1090)। 7. प्रशांत कुमार (प्रथम) : एडीजी मेरठ जोन : एडीजी कानून-व्यवस्था। 8. राजीव सब्बरवाल : एडीजी प्रतीक्षारत : एडीजी मेरठ जोन। 9. बीके सिंह : एडीजी पीएसी : एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार। 10. एसके भगत : आइजी लखनऊ रेंज : सचिव गृह विभाग।

chat bot
आपका साथी