लम्बे समय से प्रतीक्षारत दस आइपीएस अफसरों को मिली तैनाती, फिर से मुख्यधारा में लौटे

Ten IPS Officers प्रतीक्षा सूची में डाले गए दस आइपीएस अफसरों को सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को तैनाती दी गई है। यह सभी अफसर प्रतीक्षा सूची में डाले जाने के बाद डीजी ऑफिस में अटैच थे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 03:02 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 03:13 PM (IST)
लम्बे समय से प्रतीक्षारत दस आइपीएस अफसरों को मिली तैनाती, फिर से मुख्यधारा में लौटे
डीजी सतर्कता रहे विश्वजीत महापात्रा डीजी ऑफिस में अटैच थे।

लखनऊ, जेएनएन। विभिन्न मामलों में हटाने के बाद प्रतीक्षा सूची में डाले गए दस आइपीएस अफसरों को सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को तैनाती दी गई है। यह सभी अफसर प्रतीक्षा सूची में डाले जाने के बाद डीजी ऑफिस में अटैच थे।साइड लाइन 2010 बैच के अधिकारी वैभव कृष्ण को भी नई तैनाती मिल गई है।

डीजी सतर्कता रहे विश्वजीत महापात्रा डीजी ऑफिस में अटैच थे। उनको डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह एडीजी सतीश चंद्र माथुर को एडीजी लॉ एंड मैन्युअल्स, एडीजी एन. रविन्दर को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान तथा धर्मेन्द्र यादव को डीआइजी ट्रैफिक के पद पर नई तैनाती मिली है।

डीआइजी प्रशिक्षण तथा सुरक्षा सुनील कुमार गुप्ता को डीआइजी वाइटल इंस्टॉलेशन, सुरक्षा तथा एसएसपी नोएडा रहे वैभव कृष्ण को एसपी ट्रेनिंग एंड सिक्योरिटी, मोहम्मद इमरान को एसपी रेलवे झांसी, सुनील सिंह को सेनानायक पीएसी दसवीं बटालियन बाराबंकी, अखिलेश चौरसिया को सेनानायक पीएसी 11वीं बटालियन सीतापुर तथा अलंकृता सिंह को एसपी महिला सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी