UP News: ललितपुर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस; 20 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़वारी गांव में शादी-समारोह से लौट रही बस पलट गई। हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच रहे हैं। बस के पलटने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Publish:Thu, 25 Apr 2024 09:58 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2024 09:58 AM (IST)
UP News: ललितपुर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस; 20 लोग घायल
ललितपुर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस; 20 लोग घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़वारी गांव में शादी-समारोह से लौट रही बस पलट गई। हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस के आला अफसर मौजूद हैं।

सीओ सिटी अभय नारायन राय ने बताया- कुछ देर पहले सूचना प्राप्त हुई की राजघाट के पास एक बस पलट गई है। सूचना पर चौकी प्रभारी, क्षेत्राधिकारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के लिए भेजा गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।

जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी लोग कन्या पक्ष की ओर थे, जो कि मुगावली के अशोक नगर के लिए जा रहे थे।

फिलहाल बस पलटने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस बस पलटने के कारण की जांच कर रही है।

#WATCH | Uttar Pradesh: Around 20 people injured when the bus they were in, overturned in Madwari

village of Lalitpur. The bus was returning from a wedding ceremony when the incident occurred.

The injured have been admitted to the hospital for medical treatment. pic.twitter.com/wwhmjqvqA1

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2024

इसे भी पढ़ें: कन्नौज में दिलचस्प हुआ मुकाबला, सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने निर्दलीय किया नामांकन; आज अखिलेश भी भरेंगे पर्चा

chat bot
आपका साथी