प्राथमिक विद्यालय बरखेरा में शिक्षामित्र मिलीं गैरहाजिर, मानदेय काटा

फोटो- 2 ललितपुर : विद्यालय का निरीक्षण करते बीएसए। :: 0 बीएसए ने किया विकासखण्ड जखौरा और बिर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:07 AM (IST)
प्राथमिक विद्यालय बरखेरा में शिक्षामित्र मिलीं गैरहाजिर, मानदेय काटा
प्राथमिक विद्यालय बरखेरा में शिक्षामित्र मिलीं गैरहाजिर, मानदेय काटा

फोटो- 2

ललितपुर : विद्यालय का निरीक्षण करते बीएसए।

::

0 बीएसए ने किया विकासखण्ड जखौरा और बिरधा के विद्यालयों का औचक निरीक्षण

ललितपुर ब्यूरो : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने आज विकासखण्ड बिरधा और जखौरा के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षामित्र के मानदेय काटने के निर्देश दिए। बच्चों को नि:शुल्क गणवेश व पाठ्य पुस्तकें वितरण के निर्देश भी दिये।

बीएसए ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेरा बिरधा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेरा में इचार्ज प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार यादव अवकाश पर मिले। प्राथमिक विद्यालय बरखेरा में कार्यरत अभिलाष पाराशर प्रधानाध्यापक उपस्थित मिले, जबकि शिक्षिका तबस्सुम को उच्च प्राथमिक विद्यालस बरखेरा के इचार्ज प्रधानाध्यापक के अवकाश पर होने के कारण विद्यालय संचालन हेतु संकुल प्रभारी जीरोन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेरा भेजा गया। शिक्षामित्र मोनिका पुरोहित, सुनीता 11 एवं 12 अगस्त को अनुपस्थित रहीं तथा अनीता शिक्षामित्र निरीक्षण दिवस में अनुपस्थित पायीं गयी। इनका अनुपस्थित दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया वंशा बिरधा निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका रीता जैन एवं नीलम जैन, अनुदेशक सरोज कुमार एवं मन्दाकनी उपस्थित मिलीं जबकि इचार्ज प्रधानाध्यापक कुसुम अग्रवाल चिकित्सीय अवकाश पर रहीं। इग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय पिपरिया वंशा बिरधा के निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक मु. तारिक, शिक्षिका रीना, श्रद्धा, आयुषी जैन एवं नीमा उपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय खिरिया मिश्र जखौरा के निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक प्रीति मिश्रा एवं शिक्षिका मीना श्रीवास्तव सहित शिक्षामित्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय ककरूआ जखौरा के निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका रानी अभिलाषा जैन, जोनू मिश्रा उपस्थित मिलीं जबकि रितु रिछारिया शिक्षिका आकस्मिक अवकाश पर थीं। शिक्षामित्र अर्चना, नीतू एवं दुर्गेश नन्दनी उपस्थित मिलीं। बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को कम्पोजिट ग्राण्ट द्वारा प्राप्त धनराशि से कार्य पूर्ण कराने, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कराने, विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकों को वितरण करने, बच्चों के खातों में परिवर्तन लागत जमा कराने एवं नि:शुल्क गणवेश वितरण हेतु निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी