मोहल्ले में आतंक की सूचना पुलिस को देना भारी पड़ा

ललितपुर ब्यूरो: नदीपुरा मोहल्ले में अराजकता फैलाने की सूचना कोतवाली पुलिस को देना 2 युवकों पर भारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 12:58 AM (IST)
मोहल्ले में आतंक की सूचना पुलिस को देना भारी पड़ा
मोहल्ले में आतंक की सूचना पुलिस को देना भारी पड़ा

ललितपुर ब्यूरो:

नदीपुरा मोहल्ले में अराजकता फैलाने की सूचना कोतवाली पुलिस को देना 2 युवकों पर भारी पड़ गया, जब एक दर्जन से अधिक लोगों ने उनको आजादपुरा क्षेत्र में घेरकर शुक्रवार की जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 1 युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्र्ती कराया गया है।

नदीपुरा निवासी साहिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 30 अगस्त की रात लगभग 9 बजे छोटे साहू, शक्ति बाल्मीकि, शिवम शर्मा, रमन सरदार, पि्रंस बाल्मीकि, पृथ्वी बाल्मीकि, आकाश कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा, बंटी मराज, ऋषि सरदार एवं 10 अज्ञात साथियों ने मोहल्ले में आकर गाली - गलौज कर आतंक फैलाने की कोशिश की थी और लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना उसने मोहल्लेवासियों के साथ कोतवाली पुलिस को दी थी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहल्ले में आए थे और मामले की जाँच की थी। इसी बात से विपक्षी रजिश मानने लगे और 31 अगस्त की रात इन्हीं सब लोगों ने फैजान पुत्र कय्यूम, साहिद पुत्र जर्रर निवासी नदीपुरा को वर्णी चौराहा से आजादपुरा के रास्ते में सोनी मिलन पैलेस के पास लोहे की छड़ व बेसवाल के डण्डों से हमला कर दिया, सिर में घातक प्रहार के चलते फैजान बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद साहिद को भी मारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागा और परिजनों को फोन करके घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन घायल फैजान को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंँच गई थी। सदर कोतवाली पुलिस ने साहिद की तहरीर के आधार पर 10 नामजद आरोपियों और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 147, 323, 352, 308, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जाँच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी