जमीनी विवाद में गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी

तालबेहट(ललितपुर) : कोतवाली तालबेहट क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम म्याव निवासी भवानी सिंह पुत्र चन्दन सिंह न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 01:36 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 01:36 AM (IST)
जमीनी विवाद में गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी
जमीनी विवाद में गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी

तालबेहट(ललितपुर) : कोतवाली तालबेहट क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम म्याव निवासी भवानी सिंह पुत्र चन्दन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी संक्रमणीय भूमिधर की हदबन्दी न्यायालय उपजिलाधिकारी तालबेहट से करायी है। जिसकी पुष्टि न्यायालय द्वारा 27 मार्च 2018 को हो चुकी है, तथा उसकी पत्थर गड्डी भी 18 जून 2018 को हो गई है। इसके बाबजूद भी विपक्षी सियाराम व शिवदयाल पुत्रगण गनू पाल निवासी ग्राम म्याव उक्त भूमि के आशिक भाग से कब्जा नहीं हटा रहे। जब वह उनसे कब्जा हटाने की कहता है, तो उक्त विपक्षीगण उसे जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज करते है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 447, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी