49 सरकारी व एडेड कालिजिज़ की होगी मॉनिटरिंग

ललितपुर ब्यूरो : माध्यमिक शिक्षा विभाग के सरकारी और एडेड विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 01:00 AM (IST)
49 सरकारी व एडेड कालिजिज़ की होगी मॉनिटरिंग
49 सरकारी व एडेड कालिजिज़ की होगी मॉनिटरिंग

ललितपुर ब्यूरो :

माध्यमिक शिक्षा विभाग के सरकारी और एडेड विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक-छात्र उपस्थिति पर अब शासन स्तर से मॉनिटरिंग होगी। यह काम शाला सिद्धि योजना के तहत होगा और इसके लिए शासन से जिले के 49 सरकारी व एडेड विद्यालयों का ब्यौरा माँगा है।

विद्यालय स्तर पर किये जा रहे शैक्षिक के अलावा अन्य गतिविधियों पर अब शासन स्तर से ही नजर रखी जा रही है। इसके लिये जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों का ब्यौरा शासन स्तर से तलब किया गया है। जनपद में माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 103 हैं। इनमें से 38 राजकीय हाइस्कूल एवं इण्टर कॉलिज है जबकि 11 एडिड विद्यालय संचालित किये जा रहे है। शेष विद्यालय गैर सरकारी हैं। शासन ने सरकारी और एडेड विद्यालयों में सुधार के लिए मूल्याँकन करने के साथ इन विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक-छात्र उपस्थिति पर शाला सिद्धि योजना के तहत मानिटरिंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए तमाम दिशा-निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी किये गये है। साथ ही शासन ने ऐसे विद्यालयों का ब्यौरा भी माँग लिया है। इसमें विद्यालय का नाम, शिक्षक और छात्रों की संख्या, कर्मचारियों की उपलब्धता और अन्य सुविधाएं आदि शामिल हैं। उक्त ब्यौरा शाला सिद्धि के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक राम शकर ने बताया कि शासनादेश से सभी सरकारी और एडेड विद्यालयों के प्रधानाचायरें को अवगत करवाते हुए समय पर ब्यौरा देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ब्यौरा मिलने पर जिले के सरकारी और एडेड विद्यालयों की शासन स्तर से मानिटरिंग शुरू हो जाएगी। आगे जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे, उनका भी पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी