स्वच्छता अभियान से जन-जन को जोड़ें प्रधान : डीएम

ललितपुर ब्यूरो : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कॉलिज सभागार में पंचायतराज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 01:01 AM (IST)
स्वच्छता अभियान से जन-जन को जोड़ें प्रधान : डीएम
स्वच्छता अभियान से जन-जन को जोड़ें प्रधान : डीएम

ललितपुर ब्यूरो : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कॉलिज सभागार में पंचायतराज विभाग द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानों से आह्वान किया कि वह स्वच्छता अभियान में जन-जन को जोड़ें। यदि जनपद को खुले में शौच मुक्त बनाना है तो इसमें प्रधानों की भूमिका बेहद अहम है। लिहाजा स्वच्छता अभियान में प्रधान बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

कार्यक्रम में 1 से 30 अगस्त तक पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण (स्वच्छ ग्राम स्वच्छ जिला) तथा वृहद स्वच्छता के अभियान के आयोजन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रत्यक्ष निरीक्षण (डायरेक्ट आब्जर्वेशन) सर्वेक्षण में ऐजेन्सी द्वारा चयनित ग्रामों के विद्यालय, आँगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट-बाजार तथा धार्मिक स्थल (मन्दिर, मस्जिद, गिरिजाघर) का सर्वेक्षण किया जायेगा। सभी जगह शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रधानों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के इस अभियान से जन-जन को जोड़ा जाये तथा प्रत्येक स्तर पर जन प्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न वगरें यथा सिविल सोसाइटि, स्वैच्छिक संस्थाओं, विद्यालयों उद्योगों से सम्बन्धित व्यक्तियों आदि को सक्रियता से जोड़ा जाये। राज्य वित्त आयोग एवं 14वें वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार ग्राम पंचायतों को प्राप्त धन राशि से ग्राम की गलियों एवं अन्य सावर्जनिक स्थलो को जल निकासी एवं जल भराव की समस्या से निराकरण कराकर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई सुनिश्चित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों का समूह (क्लस्टर) गठित कर ग्रामों में साफ-सफाई का अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर जल भराव तथा कूड़ा-करकट आदि का सुरक्षित निस्तारण 31 जुलाई तक करा लिया जायेगा। इसी दौरान जन सामान्य को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे शौचालय निर्माण एवं अन्य कायरें की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शिका पुस्तक दी गई। बताया गया कि इसकी समीक्षा नियमित रूप से राच्य स्तर, मण्डलीय स्तर एवं जनपद स्तर पर सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह इसकी गहन समीक्षा की जायेगी एवं जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्रामों का सघन निरीक्षण कर उपरोक्त समस्त कार्यवाही करेंगे। अभियान की अवधि में प्रगति प्रत्येक सोमवार को निदेशक, पंचायतीराज की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवनारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए बलिराम वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रभा, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव, समस्त ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी