हत्या कर फाँसी पर लटकाने का आरोप

तालबेहट(ललितपुर) : कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम करेगा निवासी महेन्द्र पुत्र रामेश्वर पुरोहित ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 12:33 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 12:33 AM (IST)
हत्या कर फाँसी पर लटकाने का आरोप
हत्या कर फाँसी पर लटकाने का आरोप

तालबेहट(ललितपुर) : कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम करेगा निवासी महेन्द्र पुत्र रामेश्वर पुरोहित ने तालबेहट पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि 24 जून की रात्रि करीब 12 बजे राजनारायण, पंकज, राजेन्द्र पुत्रगण रामसहाय, राजकुमार पुत्र अशोक, अंकित व आशीष पुत्र ब्रजेन्द्र उसके घर आये और उसके भाई गुनसागर पुरोहित पुत्र रामेश्वर पुरोहित को बहला-फुसला कर ले गये। जब सुबह उसका भाई नहीं मिला तो खोजबीन की। कुछ देर बाद घर के समीप स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र के अन्दर लगे नीम के पेड़ पर उसका भाई रस्सी के सहारे लटका मिला। आरोप लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगणों से उसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित की तहरीर पर तालबेहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।

chat bot
आपका साथी