मोटर खराब, रेलवे स्टेशन पर गड़बड़ाई पानी की सप्लाई

ललितपुर ब्यूरो : मोटर खराब हो जाने से गुरूवार रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन पेयजलापूर्ति बाधित रही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 01:16 AM (IST)
मोटर खराब, रेलवे स्टेशन पर गड़बड़ाई पानी की सप्लाई
मोटर खराब, रेलवे स्टेशन पर गड़बड़ाई पानी की सप्लाई

ललितपुर ब्यूरो :

मोटर खराब हो जाने से गुरूवार रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन पेयजलापूर्ति बाधित रही। ऐसे में यात्रियों व कॉलनि वासियों में पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि मच गयी। इलैक्ट्रिक मोटर खराब हो जाने पर अधिकारी डीजल मोटर चलाकर सप्लाई दे सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिससे रेलयात्री पेयजल को तरसते रहे। शाम के समय इलेक्ट्रिक मोटर ठीक होने के बाद ही आपूर्ति सुचारू हो सकी। इससे पूर्व दिनभर पानी न मिलने से यात्रियों को मजबूरी में जेब ढीली कर वॉटर वेण्डिग मशीन व मिनरल वाटर खरीदकर पानी पीना पड़ा।

::

बॉक्स में -

जिम्मेदार बोले, नहीं है डीजल पम्प

जब इस समस्या क बारे में आइओडब्लू के आरके अग्निहोत्री से बात की गयी तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया कि उनके पास डीजल पम्प उपलब्ध नहीं है और पेयजल की सप्लाई मोटर खराब होने के चलते रही। बाद में जब डीजल मोटर की पड़ताल की गयी तो बाँध स्थित पम्प हाउस पर डीजल पम्प व डीजल के ड्रम उपलब्ध पाए गए। ऐसे में उनका झूठ पकड़ा गया। बाद में जब इस बारे में फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

::

बॉक्स में -

गर्मी में नहीं मिलता शीतल पेयजल

शहर के रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या बनी हुयी है। यात्रियों को पेयजल मुहैया कराए जाने के लिए रेलवे द्वारा प्लैटफॉर्म पर भले ही टकियाँ का निर्माण कराया गया, लेकिन वे शोपीस बनी हुयी है। टकियों पर शुद्ध शीतल पेयजल लिखा हुआ है, लेकिन इनसे निकलने वाला गर्म पानी पीने लायक नहीं है।

::

इनका कहना है

रेलवे स्टेशन पर मोटर खराब हो जाने के चलते पेयजल गड़बड़ाए जाने की जानकारी हुयी है। लेकिन डीजल पम्प उपलब्ध था और इसे चलाकर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी, तो यह घोर लापरवाही है। इस मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

- मनोज कुमार सिंह

पीआरओ

मण्डल रेल प्रबन्धक, झाँसी।

chat bot
आपका साथी