जिले में डेढ़ सैकड़ा युवकों को रोजगार मुहैया कराएगी पतंजलि योग समिति

ललितपुर: पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ने जिले के लगभग डेढ़ सैकड़ा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 01:35 AM (IST)
जिले में डेढ़ सैकड़ा युवकों को रोजगार मुहैया कराएगी पतंजलि योग समिति
जिले में डेढ़ सैकड़ा युवकों को रोजगार मुहैया कराएगी पतंजलि योग समिति

ललितपुर: पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ने जिले के लगभग डेढ़ सैकड़ा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। इस सम्बन्ध में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला प्रभारी अरविन्द्र कुमार जैन ने बताया कि योग को विश्व के प्रत्येक देश में और घर-घर के प्रत्येक मनुष्य तक पहुँचाने के लिए के लिए पतंजलि योग समिति संकल्पित है। इसकी शुरूआत देश से होगी। उन्होंने बताया कि योग से शरीर के साथ-साथ मन मस्तिष्क भी स्वस्थ्य बनाया जा सकता है। योग में अद्भुद शक्ति है, जिनके माध्यम से जीवन को सुख-समृद्ध बनाया जा सकता है। यह लक्ष्य युवाओं को योग से जोड़कर हासिल किया जा सकता है। चयन के लिए युवाओं से पंजीयन कराए जा रहे है, जिसकी अन्तिम तिथि 22 जून नियत की गई है। चयन एवं प्रशिक्षण के लिए 23 से 27 जून तक नि:शुल्क युवा स्वावलम्बन शिविर लगाया जाएगा। शिविर में योग की शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के अन्त में एक परीक्षा होगी, उसमें सफल युवाओं को रोजगार मुहैया होगा। यह शिविर पूर्ण रूप से आवासीय होंगे। पंजीयन के लिए पतंजलि आयुर्वेद, युवा भारत, भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के अलावा स्टेशन रोड स्थित पतंजलि चिकित्सालय के जिला कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी अरविन्द कुमार जैन के अलावा पतंजलि योग समिति के उपाध्यक्ष नरेश पस्तोर, तहसील प्रभारी रामसहाय झाँ, हरपाल सिंह चन्देल, राजेश दुबे एड, बालकिशन नामदेव, परशुराम साहू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी