संस्कृत परीक्षा में राहुल, कमल व ज्योति अव्वल

ललितपुर ब्यूरो: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा प्रथमा कक्षा 8 समकक्ष से उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 01:27 AM (IST)
संस्कृत परीक्षा में राहुल, कमल व ज्योति अव्वल
संस्कृत परीक्षा में राहुल, कमल व ज्योति अव्वल

ललितपुर ब्यूरो:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा प्रथमा कक्षा 8 समकक्ष से उत्तर मध्यमा कक्षा 12 समकक्ष पर्यन्त आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें साढूमल ग्राम स्थित जनपद की एक मात्र 101 वर्ष प्राचीन संस्था श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

प्रधानाचार्य विनीत कुमार जैन ने बताया कि सत्र 2018 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत घोषित हुआ है। इसमें जिलास्तर पर उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 12 के छात्र राहुल कुशवाहा ने प्रथम, राजकुमारी कुशवाहा ने द्वितीय एवं सोमवती कुशवाहा ने तृतीय स्थान तथा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 10 के समकक्ष के छात्र कमल सिंह लोधी ने प्रथम, हरगोविन्द कुशवाहा ने द्वितीय एवं अंजना कुशवाहा व प्रीति कुशवाहा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अर्जित किया है। इसी प्रकार प्रथमा कक्षा 8 की छात्रा ज्योति कुशवाहा ने प्रथम, रामरती कुशवाहा ने द्वितीय व गीता अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस बार परीक्षाएं चन्द्रभान गुप्त इण्टर कॉलिज महरौनी केन्द्र पर सम्पन्न हुई थी। इस बार परिणाम ऑनलाइन घोषित हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्था के प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार जैन झण्डा वाले, अध्यक्ष राजकुमार जैन नायक, मंत्री जीवन कुमार जैन, प्राचार्य विनीत जैन, श्रीनंदन जैन, चक्रेश जैन, पं. सन्तोष जैन शास्त्री, डॉ. सुनील संचय, पुष्पेन्द्र जैन ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी