तालाब में छिपा कर रखी थी कच्ची शराब की थैलियां

ललितपुर ब्यूरो: कोतवाली के ग्राम रजवारा में आबकारी दल ने सोमवार को अवैध शराब के कारोबारियों की धर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 01:00 AM (IST)
तालाब में छिपा कर रखी थी कच्ची शराब की थैलियां
तालाब में छिपा कर रखी थी कच्ची शराब की थैलियां

ललितपुर ब्यूरो:

कोतवाली के ग्राम रजवारा में आबकारी दल ने सोमवार को अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की। कारोबारियों ने गाँव के तालाब में कच्ची शराब की थैलियों को छिपाकर रखा था। छापामार दल ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर दो कारोबारियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के सख्त निर्देशों के बावजूद निकटवर्ती ग्राम रजवारा में कच्ची शराब के कारोबारी फिर सक्रिय हो गए है। सफेदपोश लोगों के संरक्षण में बच्चों से कच्ची शराब की बिक्री कराई जा रही है, जिसे दैनिक जागरण ने 'रजवारा में बच्चे बेच रहे शराब' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया, जिसे संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आबकारी विभाग को कारोबारियों की धरपकड़ के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिए। सोमवार को आबकारी निरीक्षक संजीव तिवारी एवं अमित कुशवाहा की टीम ने कच्ची शराब निर्माण व बिक्री के सम्भावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि कच्ची शराब के कारोबारियों ने तालाब के पानी में शराब की थैलियों को छिपाकर रखा है। आबकारी दल ने उसे बरामद कर लिया, वहीं दो कारोबारियों को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षी जमील खान, बालेन्द्र सिंह गौतम, रजनीकान्त पाल, लल्लन प्रसाद एवं महिला आरक्षी संध्या आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी