गलतफहमियाँ दूर, 4 दम्पति फिर हुये एक

ललितपुर ब्यूरो: महिला थाना परिसर में शनिवार को परिवार परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पारि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 01:00 AM (IST)
गलतफहमियाँ दूर, 4 दम्पति फिर हुये एक
गलतफहमियाँ दूर, 4 दम्पति फिर हुये एक

ललितपुर ब्यूरो:

महिला थाना परिसर में शनिवार को परिवार परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पारिवारिक विवादों के मामलों की सुनवाई हुई। महिला थानाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता की मध्यस्तता के चलते चार परिवारों में आपसी सुलह के आधार पर समझौता हो गया।

पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता के निर्देशन में शनिवार को महिला थाना परिसर में परिवार परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पारिवारिक विवादों से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई हुई। महिला थानाध्यक्ष आरवाई खान एवं परामर्शदाता सुधा कुशवाहा ने बारी - बारी से दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा आपसी सहमति के आधार पर समाधान भी निकाला, जिसके फलस्वरूप चार परिवार आपसी मतभेद भुलाकर समझौते के लिए राजी हो गए। वहीं, दो मामलों में हुई निर्णायक सुनवाई के बाद भी सुलह न हो पाने सम्बन्धित थानों में वैधानिक कार्रवाई के लिए फाइल भेजी गई। शिविर को सफल बनाने में एचसीपी रामसजीवन यादव, महिला आरक्षी गीता पाठक, डोली, पूजा एवं प्रतिमा का भी सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी