अनूप हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली टीम सम्मानित

ललितपुर ब्यूरो: स्थानीय एक होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने अनूप सहाय हत्याकाण्ड का खुलासा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 12:16 AM (IST)
अनूप हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली टीम सम्मानित
अनूप हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली टीम सम्मानित

ललितपुर ब्यूरो: स्थानीय एक होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने अनूप सहाय हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, प्रातीय उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल महेन्द्र जैन मयूर, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता एवं क्षेत्राधिकारी हिमाशु गौरव रहे, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष महेंद्र सतभैया रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में पदभार सम्भालते ही अनूप सहाय हत्याकाण्ड का खुलासा उनके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती थी। मुख्यमन्त्री के जनपद आगमन पर भी इस मामले को उठाया गया था, जिस पर मुख्यमन्त्री ने भी घटना का सही तरीके से पटाक्षेप करने के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता ने कहा कि पुलिस पर जनता को आज भी पूरा भरोसा है। सीओ सिटी हिमाशु गौरव ने कहा कि पुलिस कर्मी किसी का अहित नहीं चाहते, लेकिन जब जनता भी पुलिस का सहयोग न करे तो ऐसे में पुलिस को थोड़ा सख्त भी होना पड़ता है। प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन मयूर ने कहा कि जब व्यापारी किसी मामले में पुलिस का विरोध करते हैं तो अच्छा कार्य करने पर पुलिस को सम्मानित भी करते हैं। जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि जनता के लिए पुलिस का विश्वास और बढ़ा है। इस हत्याकाण्ड के खुलासे से जहा पीड़ित परिवार को न्याय मिला है तो वहीं कई चेहरे भी समाज में उजागर किये गये। समारोह को स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज असोसिएशन अध्यक्ष कमलेश सराफ, नरेन्द्र कड़ंकी, महेन्द्र सतभैया ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर प्रान्तीय संगठन मंत्री लखन अग्रवाल, प्रान्तीय संगठन मंत्री अशोक अनौरा, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सतभैया, प्रीतम सराफ, अभय जैन, नगराध्यक्ष नरेन्द्र कड़ंकी, युवा अध्यक्ष संजय रसिया, नवीन सिंघई, कमलेश सराफ, पंकज बिरधा, मनोज जैन 56, सुरेश अग्रवाल, संजय खन्ना, मच्जू सोनी, प्रदीप चौधरी, गजेन्द्र सिंह, अच्जू बाबा, आमोद चौधरी, महेश जैन मोनू, रवि श्रीवास्तव, रत्‍‌नेश तिवारी, अशोक रावतए विनय जैन, जितेन्द्र मुच्छड़, पुष्पेन्द्र इमलिया, राहुल मोदी, सनत मण्डी बामौरा, अंकित जैन, रमाकान्त तिवारी, अनिल नमकीन, राजीव सुड़ेले, सतीश जैन बंटी, पार्षद मोदी पंकज जैन, आलोक मयूर, महेश श्रीवास्तव भैया, अनूप ताम्रकार सहित अनेकों व्यापारी नेता मौजूद रहे। अध्यक्षता नगराध्यक्ष नरेन्द्र कड़ंकी तथा संचालन जिला महामन्त्री अनिल जैन अंचल ने किया।

::

बाक्स में,

इनका हुआ सम्मान

सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता, सीओ सिटी हिमाशु गौरव, शहर कोतवाल एके सिंह चौहान, क्राइम ब्राच के श्याम सुन्दर सिंह, आरक्षी प्रदीप कुमार को जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शॉल, श्रीफल व प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्राच के श्याम सुन्दर सिंह की भूमिका को खुलासे में अहम बताई।

chat bot
आपका साथी