जनपद में मिले सम्मान को हमेशा याद रखूँगा : राजपूत

ललितपुर ब्यूरो : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 11:53 PM (IST)
जनपद में मिले सम्मान को हमेशा याद रखूँगा : राजपूत
जनपद में मिले सम्मान को हमेशा याद रखूँगा : राजपूत

ललितपुर ब्यूरो : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य जेपी राजपूत के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने डायट प्राचार्य के कार्यकाल की सराहना करते हुये उनसे बहुत कुछ सीख लेने की बात कही। वहीं सेवानिवृत्त प्राचार्य ने कहा कि जनपद में सेवाकाल के दौरान विभागीय और गैर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला। जनपद में जो सम्मान और स्नेह मिला है उसे जीवन भर याद रखूँगा।

उन्होंने कहा कि सेवाकाल के दौरान शासन की मंशानुरूप कार्य करने का प्रयास किया है। इस कार्य में स्टॉफ ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में कार्य करते हुये सभी से सहयोग और सम्मान मिला है, जिसे सहेजकर हमेशा अपने पास रखूगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति शासकीय प्रक्रिया है, जिससे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को गुजरना पड़ता है। उन्होंने डायट प्राचार्य से सेवानिवृत्ति के बाद भी विभागीय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है। वित्त एवं लेखाधिकारी दयाशकर सिंह ने कहा कि सेवाकाल के दौरान डायट प्राचार्य की कार्यशैली ने बहुत प्रभावित किया है। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त डायट प्राचार्य को श्रीकृष्ण की पीतल की मूर्ति के रूप में स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा बृजेश सिंह ने भ्ीा प्रतीक चिह्न प्रदान किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) दयाशकर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट राकेश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डायट भजनलाल , खण्ड शिक्षा अधिकारी बार वीएन दैपुरिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा बृजेश सिंह, परियोजना अधिकारी साक्षर भारत मिशन उमा देवी, जिला समन्वयक निर्माण जाहर सिंह निरजन, सह-समन्वयक संजय श्रीवास्तव, प्रशान्त राजपूत, वरिष्ठ लिपिक विश्वमोहन सक्सेना, ज्ञानेन्द्र सिंह राजपूत, संतोष कुमार नामदेव, मातादीन रायकवार, सुरेश कुमार, रमाशकर गुप्ता, द्वारका प्रसाद जोशी, नरेश कटारे, गौरव त्रिपाठी, शोभित कुमार, दुर्गा प्रसाद, आशाराम के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

::

बॉक्स-

::

वरिष्ठ प्रवक्ता डायट राकेश कुमार सिंह स्थानान्तरित

ललितपुर : शासन की तबादला नीति के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता डायट राकेश कुमार सिंह का स्थानान्तरण कर दिया गया है। उन्हे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेजा गया है। वहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोशाम्बी में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात महाराज स्वामी को डायट ललितपुर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर ही स्थानान्तरित किया गया है। यानि डायट से एक वरिष्ठ प्रवक्ता का स्थानान्तरण हुआ तो वहीं एक अन्य वरिष्ठ प्रवक्ता की तैनाती कर दी गई।

::

बॉक्स-

::

फोटो- 2

ललितपुर : बीएसए/प्रभारी डायट प्राचार्य।

::

बीएसए को मिला डायट प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार

ललितपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जेपी राजपूत की सेवानिवृत्ति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह को डायट प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। बीएसए ने गुरुवार को सेवानिवृत्त डायट प्राचार्य से विधिवत रूप से प्रभार ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी