किराने की दुकान में आग लगी, लाखों रूपये का सामान जला

जाखलौन (ललितपुर): कस्बे के मुख्य बाजार में किराना व्यापारी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 01:11 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 01:11 AM (IST)
किराने की दुकान में आग लगी, लाखों रूपये का सामान जला
किराने की दुकान में आग लगी, लाखों रूपये का सामान जला

जाखलौन (ललितपुर): कस्बे के मुख्य बाजार में किराना व्यापारी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। कस्बे के मुख्य बाजार में बिहारी साहू की दुकान है। जिसमें वह किराने की थोक व फुटकर किराने का सामान एवं कोल्डड्रिक्स भी बेचता है। व्यापारी दुकानों के ऊपर ही निवास करता है। देर रात करीब दो बजे दुकान का सामान जलने की बदबू आयी, जिस कारण दुकानदार ने नीचे जाकर देखा, तो दुकान धू-धूकर जल रही थी। इस पर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर आ गये और उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये। साथ ही घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गयी। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

chat bot
आपका साथी