कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी व अवैध रुपयों की माँग करने का केस

ललितपुर: कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पाँच लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन हड़पने व अवैध रुपय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 01:26 AM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 01:26 AM (IST)
कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी व अवैध रुपयों की माँग करने का केस
कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी व अवैध रुपयों की माँग करने का केस

ललितपुर: कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पाँच लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन हड़पने व अवैध रुपयों की माँग करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करके जाँच शुरू कर दी है।

मोहल्ला घुसयाना निवासी श्यामलाल पुत्र छोटेलाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके आरोप लगाया कि गुलाब बाई पत्‍‌नी मोहन निवासी नेहरूनगर सहित पाँच लोगों ने षड़यन्त्र के तहत उसकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़प ली तथा अवैध रूप से दो लाख रुपयों की माग की। आरोपों को गम्भीरता से लेते हुए न्यायालय ने एफआइआर के आदेश जारी कर दिए। जिसके अनुपालन में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 386, 420, 504, 506, 120बी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जाँच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी