छात्र-छात्राओं ने लिया गौरैया संरक्षण का संकल्प

ललितपुर ब्यूरो : पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुलावन में गौरैया संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 12:29 AM (IST)
छात्र-छात्राओं ने लिया गौरैया संरक्षण का संकल्प
छात्र-छात्राओं ने लिया गौरैया संरक्षण का संकल्प

ललितपुर ब्यूरो : पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुलावन में गौरैया संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गौरैया संरक्षण को लेकर कविता व गीत सुनायें। बच्चों ने 'गौरैया तू कब आयेगी मेरे स्कूल' सुनाकर ग्रामीणों और अभिभावकों को गौरैया संरक्षा के लिये प्रेरित किया। बच्चों ने गौरैया संरक्षण का संकल्प भी लिया। वहीं वक्ताओं ने कहा कि गौरैया संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों में हम सभी को भागीदार बना चाहिये।

गौरैया संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चे भी आगे आ रहे हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गौरैया संरक्षण की शपथ लेते हुये कहा कि गौरैया को बचाने को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे। छात्र महेंद्र झाँ ने बताया कि पिछले वर्ष मैंने विद्यालय के परिसर में एक गौरैया का घौंसला लगाया था जिसमें गौरैया ने अपना घर उसमें बनाया व उसने एक बच्चें को भी जन्म दिया जो आज विद्यालय में संरक्षित है। छात्र अनुराग सेन ने बताया कि हम कक्षा आठवीं के छात्र विद्यालय से विदाई ले रहे हैं लेकिन सभी मिलकर विद्यालय परिसर में गौरैया घर लगायेंगे। छात्र मोहित विश्वकर्मा ने बताया कि मैं अभी अपने विद्यालय में एक सप्ताह से देख रहा हूँ कि गौरैया हमारे विद्यालय में चहक रही है व मीठी मधुर आवाज में गीत भी सुना रही है। छात्र रोहित व जितेंद्र चंदेल ने बताया कि गौरैया हमारी बचपन की साथी है, गौरैया वर्तमान में गुम हो रही है। आज गौरैया के संरक्षण की महती आवश्यकता है जिससे हमारी प्यारी नन्हीं गौरैया बच सके व अपना घर बना सके। छात्र जितेंद्र चंदेल, मोहित विश्वकर्मा, रोहित, राजेंद्र, मेशकुंवर कुशवाहा, संजीव पाल, अनुराग सेन ने गौरैया संरक्षण पर आधारित मनमोहक चित्रों के माध्यम से गौरैया की आकृति को उकेरा है।

chat bot
आपका साथी