'झेलम व उत्कल एक्सप्रेस को ठहराव दो'

जाखलौन (ललितपुर) : जाखलौन रेलवे स्टेशन पर झेलम एवं उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की माँग को लेकर जाखलौन क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:23 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:23 AM (IST)
'झेलम व उत्कल एक्सप्रेस को ठहराव दो'
'झेलम व उत्कल एक्सप्रेस को ठहराव दो'

जाखलौन (ललितपुर) : जाखलौन रेलवे स्टेशन पर झेलम एवं उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की माँग को लेकर जाखलौन क्षेत्रवासियों द्वारा बीते दिवस जाखलौन विकास समिति के तत्वावधान में उक्त ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर भाजपा के जिला कार्यालय में साँसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। केन्द्रीय मंत्री के नाम दिये ज्ञापन में बताया गया है कि जाखलौन क्षेत्रवासी जाखलौन रेलवे स्टेशन पर झेलम एवं उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की माँग लम्बे समय से करते आ रहे है। इस सम्बन्ध में इन एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की माँग को लेकर कई बार डीआरएम झाँसी को ज्ञापन दिया तथा जाखलौन रेलवे स्टेशन पर 24 मार्च को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था। विभागीय अधिकारियों द्वारा दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों के हाल्ट को लेकर अभी तक संतोषजनक जवाब नही दिया। जिसके चलते इन ट्रेनों के हाल्ट के अभाव में जाखलौन, पाली तहसील के अलावा पर्यटक स्थल देवगढ आने वाले पर्यटकों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जाखलौन क्षेत्रवासी सासद एवं केन्द्रीय मंत्री से उक्त माँगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जाखलौन रेलवे स्टेशन पर झेलम एवं उत्कल एक्सपेस के ठहराव हेतु तत्काल पहल किये जाने की माँग की।

ज्ञापन पर अरूण शर्मा, अश्वनी मिश्रा, सन्तोष दुबे, अखिलेश साहू, अविनाश सोनी, लक्ष्मीप्रसाद वर्मा, अजय कुशवाहा, राजीव तिवारी, अर्जुनसाहू, शैलेन्द्रसिह बुन्देला, जगदीश प्रसाद जैन, प्रवेन्द्र सिह बुन्देला, राधकान्त गोस्वामी, आमिर खान, डॉ.अरविन्द पटेल, हिमाशु जैन, विजय कुशवाहा, उमेश वर्मा, आशुतोष सोनी, महेन्द्र सिंह बुन्देला, मुकेश कटारे, मनीष कटारे, विकास तिवारी, अनिल तिवारी, नितिन जैन, विवेक जैन, सुधीर जैन, हरेन्द्र सिंह सिकरवार, गोकुल सैन, प्रदीप जैन आदि के हस्ताक्षर बताये गये है।

chat bot
आपका साथी