सीएमएस के सामने उठाया बर्न यूनिट की तालाबन्दी का मुद्दा

ललितपुर ब्यूरो : बुन्देलखण्ड विकास सेना ने जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार लाने के लि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:22 AM (IST)
सीएमएस के सामने उठाया बर्न यूनिट की तालाबन्दी का मुद्दा
सीएमएस के सामने उठाया बर्न यूनिट की तालाबन्दी का मुद्दा

ललितपुर ब्यूरो : बुन्देलखण्ड विकास सेना ने जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए सोमवार को सीएमएस का घेराव किया। इस दौरान बर्न यूनिट की तालाबन्दी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। इसके अलावा प्राइवेट प्रैक्टिस, ओपीडी में अनाधिकृत लोगों की घुसपैठ आदि पर अंकुश लगाने की माँग की गई।

़िजला अस्पताल के सर्जिकल वॉर्ड के भ्रमण के दौरान आग से जले रोगियों की समस्याओं से रूबरू होकर बुंविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में सीएमएस कक्ष पहुँचे। जहाँ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बताया कि सर्जिकल वॉर्ड में पड़े आग से जले मरीजों को संक्रमण से बचाव की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है। शौचालय के बगल में बने वॉर्ड में जले मरीजों को लिटाया जा रहा है, जबकि अस्पताल परिसर में लाखों की लागत से बनाए गए बर्न यूनिट में जले रोगियों के लिए सर्व सुविधायुक्त पलंग उपलब्ध है। चिकित्सालय प्रशासन स्टाफ के अभाव की बात कहकर जिम्मेदारियों से बचता आ रहा है, जिससे जले हुए रोगियों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है, स्थिति गम्भीर होने पर डॉक्टर रिफर करके जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते आ रहे है। नाजुक स्थिति में फिर ़िजला अस्पताल भेज दिया जाता है। समिति ने अविलम्ब बर्न यूनिट का ताला खोलकर उसमें जले हुए मरीजों को भर्ती करने की माँग उठाई गई। इसके अलावा आरोप लगाया कि शासन के निर्देशों के बावजूद कुछ चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस में मशगूल है। ओपीडी में अनाधिकृत लोगों और मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की घुसपैठ बनी हुई है, जो मरीजों को बाहर की दवाइया लिखकर उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं। इस पर प्रभावी ढग से अंकुश लगाए जाने की माग की गई। इस अवसर पर राजकुमार कुशवाहा, रामसेवक साहू, अमर सिंह बुन्देला, विनोद साहू, गफूर खा, रिकू सोनी, विक्की सोनी, पवन शर्मा, सुरेश कुमार, कदीर खा, बलराम कुशवाहा, रवि रैकवार, बृजेश पाराशर, बृजेश राठौर, संतोष चन्देल, पुष्पेन्द्र बुन्देला, कैलाश झा, नरेन्द्र, प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी