कार्यवाही न होने से भाजपाइयों में रोष

ललितपुर : भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियो ने विकास खण्ड मड़ावरा में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मा

By Edited By: Publish:Fri, 13 Jan 2017 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 13 Jan 2017 01:34 AM (IST)
कार्यवाही न होने से भाजपाइयों में रोष

ललितपुर : भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियो ने विकास खण्ड मड़ावरा में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जिलाधिकारी से कार्रवाई की माग की है। साथ ही इस बाबत मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी ज्ञापन भेजा गया है।

भाजपा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया है कि 9 जनवरी को बगैर प्रशासनिक अनुमति के विकास खण्ड मड़ावरा प्रागण में जनता की आवाज कार्यक्रम आयोजित करके चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सासद व केन्द्रीय मन्त्री भारत सरकार सुश्री उमा भारती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की गई। मड़ावरा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी मड़ावरा को आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में तथा अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराए जाने की माग को लेकर ज्ञापन भी दिया था, लेकिन इस सम्बन्ध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष पनप रहा है। जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की माग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामरतन कुशवाहा, सासद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे, केके हुण्डैत, अनिल अंचल, किंजल्क हुण्डैत, रामकिशोर तिवारी, हरीराम निरजन, जगदीश सिंह लोधी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक गोस्वामी, गौरव गौतम, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बब्बूराजा बुन्देला, देवेन्द्र गुरू आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी